Posts

छत्तीसगढ़ में कोरोना रिकवरी रेट बढ़ी, संक्रमण का खतरा कम

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट में लगातार वृद्वि और नए मामलों में लगातार कमीं के चलते छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर 5 से नीचे आ गया है। पिछले 24 घंटे में 2 हजार 829 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 5 हजार 97 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 56 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 12 हजार 779 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। अबतक राज्य में इतने संक्रमितों की पहचान राज्य में नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 59 हजार 544 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 8 लाख 93 हजार 285 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 53 हजार 480 हो गई है। 26 मई को मिले इतने नए संक्रमित मरीज जिलेवार नए मरीजों की बात की जाए तो  दुर्ग 62, राजनांदगांव 32, बालोद 92, बेमेतरा 26, कबीरधाम 48, रायपुर 102, धमतरी 101, बलौदाबाजार 137, महासमुंद 101, गरियाबंद 44, बिलासपुर 85, रायगढ़ 216, कोरबा 106, जांजगीर-चांपा 178, मुंगेली 128, जीपीएम 49, सरगुज

क्या शारीरिक बल ही पुरषों की मानसिकता का आधार है !

महाभारत में भी जब द्रोपती के साथ अत्याचार हुआ तब धर्म की स्थापना के लिए अपराधियों को दंड दिया गया था। इस कहानी को आज भी भारतवर्ष के लोग समझ नहीं पाए। द्वापर युग से आजतक महिलाओं पर अत्याचार जारी हैलेकिन जब भी इस धरती में महिलाओं साथ अत्याचार बढ़ेगा समझो धरती का नाश होगा।  उत्तरप्रदेश के श्रावस्ती से एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। देशभर के बुद्धिजीवी अत्याचारी पति को जमकर कोस रहे है। बता दें कि बेरहम पति ने पत्नी को लाठियों से पीटा, मासूम बच्चे माँ को न मारने के लिए पिता से गुहार लगाते रहे। साथ दुख इस बात भी है कि अत्याचारी पति के कहने पर एक युवक यह वीडियो बना रहा है । शायद उस युवक की अपनी आत्मा तक को बेच दिया होगा तब उसने इस घिनौने कृत्य में अत्याचारी पति का साथ दिया। फिलहाल श्रावस्ती पुलिस ने युवक पर अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित मां अपने मायके चली गई है। शायद वह दोबारा किसी पुरुष के साथ सुरक्षित होने का विश्वास नहीं कर पाएगी।